अगले माह से इतने लाख लोगों का हो जायेगा राशन बन्द
गाजीपुर-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन को और प्रभावी बनाने के लिए चल रही आधार कार्ड की फीडिंग की लापरवाही को जिलाधिकारी के बालाजी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सासे पहले सभी पूर्ति निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाई है। कहा कि तत्काल फीडिंग कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके नाम से राशन वितरित किया जा रहा है वह लोग अपना आधार कार्ड नहीं दिए तो जून से 8 लाख लोगों के राशन पर रोक लगा दिया जाएगा। डीएम के इस फरमान के बाद डीएसओ ने सभी पूर्ति निरीक्षकों के साथ ही कोटेदारों को भेजा गया है। इसको लेकर कार्डधारकों में आ हड़कंप मचा हुआ है।
जिले में साढ़े पांच लाख कार्डधारकों के परिवार के 26 लाख सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सस्ते दर पर राशन वितरित किया जाता है। दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल हर माह 1560 कोटेदारों के माध्यम से वितरित होता है। शासन ने योजना को और पारदर्शी बनाने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर की फीडिंग शुरू कराने के निर्देश दिए। देखा जाए तो 26 लाख लोगों में आ तक 18 लाख लोगों की फीडिंग हो चुकी है। पिछले दिनों शासन में हुई समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने कड़ी नाराजगी जताई थी। कहा था कि गाजीपुर का अभी तक महज 70 प्रतिशत आधार की फीडिंग हुई है। अभी भी आठ लाख लोगों की फीडिंग नहीं हो सकी है। इसको लेकर डीएम ने भी तेजी के निर्देश दिए हैं। डीएसओ ने कहा है कि डीएम के निर्देश पर जो यूनिट के लोग अपना आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर की छाया प्रति कोटेदार को नहीं देंगे उसका अगले माह से राशन वितरित बंद कर दिया जाएगा। सभी पूर्ति निरीक्षक आदेश का कड़ाई से पालन करें। इसकी फीडिंग की समीक्षा सीधे डीएम स्तर से हो रही है। इसलिए इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आठ लाख लोगों को अगले माह से राशन नहीं दिया जाएगा। इन लोगों ने अभी तक कोटेदारों के यहां अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छाया प्रति नहीं जमा की है। आधार कार्ड की फीडिंग को लेकर शासन के साथ ही जिलाधिकारी ने भी कड़ी नाराजगी जताई।