अज्ञात ठेकेदार को बचाने की कवायद जरी है, वाराणसी

वाराणसी -चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर हादसे के करीब 33 दिन बाद भी ओवरब्रिज सुरक्षा से जुड़े मानकों की पड़ताल जारी है या यू कहें कि ओवरब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी अज्ञात ठेकेदार को बचाने की शासन-प्रशासन की कवायद जारी है। जनता का ध्यान बटाने के लिए दिल्ली के एक कंसलटेंट व मुंबई बियरिंग कंपनी के तीन अधिकारियों ने मौके पर जांच की। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी ने चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओर का निरीक्षण करने के साथ सर्विस रोड को जल्द चालू करने का निर्देश दिया। सेतु निगम क्रास बीम की ढलाई करने के बाद लहरतारा से कैंट की तरफ आने वाली सर्विस रोड को चालू कर देगा। इसके बाद ही लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। साथ ही सुगम यातायात के लिए सर्विस रोड को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। हादसे के कारण सर्विस रोड अवरुद्ध होने से आमजन को यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सर्विस रोड शीघ्र दुरुस्त कराई जाए, ताकि यातायात शुरू हो सके। डीएम ने सेतु निगम के अभियंता को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के लिए निर्देशित करते हुए सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया

Leave a Reply