अज्ञात परिस्थितियों में विवाहिता नें किया आत्महत्या

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में एक विवाहिता द्वारा खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले इंद्रजीत शर्मा की पत्नी शकुंतला देवी (27) बीती रात अपने कमरे में सो रही थी। जबकि उनकी तीन संताने और सास ससुर घर के बाहर सोए थे, वहीं पति इंद्रजीत किसी रिश्तेदार से मिल गैर जनपद गया हुआ था। शुक्रवार की भोर कमरे से धुआं निकलता देख लोग मौके की तरफ दौड़े और दरवाजा तोड़कर देखा तो शकुंतला देवी की जलकर मौत हो चुकी थी। शव देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि कमरे में बटोरे गए कपड़ों में आग लगाने के साथ ही शकुंतला में खुद को फंदे से भी लटकाया होगा। ग्रामीणों के अनुसार मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

Leave a Reply