अज्ञात परिस्थितियों मे पुजरी मरणासन्न

गाजीपुर –औड़िहार निवासी रामसूरत गिरी (65) रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव मंदिर के पुजारी है। शुक्रवार की सुबह जब लोग मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे तो देखा कि पुजारी लहुलूहान होकर अचेत पड़े थे। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल पुजारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाई। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मंदिर के आसपास के लोगों से घटना की संबंध में पूछताछ की। इस मामले में कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशेड़ियों ने पुजारी पर हमला किया हो। कहा कि पुजारी के सिर पर चोट लगी है। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। इलाज के बाद लौटने पर यदि पुजारी की तरफ से तहरीर दी जाती है, तो मामले की जांच शुरू कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply