अज्ञात बृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत

गाजीपुर- शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित बिन्द पुरवा के पास रविवार की सुबह करीब 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। ग्रामीण सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक के ओर गए तो देखा कि एक वृद्ध का शव पड़ा है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रेल पटरी पार करते हुए वह ट्रेन के चपेट में आ गया है। यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई नसीम अख्तर ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply