अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में शंसनी
ग़ाज़ीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के अनौनी बाजार स्थित यूबीआई बैंक के पीछे रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केगाजीपुर पोस्टमार्टम हाउस लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय यूबीआई बैंक के पीछे लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि युवक को धारदार हथियार से कंही अन्यत्र मौत के घाट उतार कर शव यूबीआई बैंक के पीछे फेंका गया है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि शव के नजदीक एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।