अज्ञात वाहन के धक्के से बाईक सवार की मृत्यु

गाजीपुर- सैदपुर नगर स्थित रावल मोड़ के पास बुधवार की भोर में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। मुबारकपुर निवासी मिथिलेश (18) पुत्र ओमप्रकाश बुधवार की भोर में बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया और फरार हो गया।