अधिवक्ता पर फायर ,बालबाल बचे

गाजीपुर- मुहम्मदाबाद,फर्जी तरीके से जमीन विक्रय किये जाने का विरोध करने पर बुधवार की शाम तहसील के एक अधिवक्ता के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली अधिवक्ता के कंधे के ऊपर से निकल गई और वह बालबाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चार हमलावरों को हिरासत में ले लिया। मौके से एक स्कार्पियो गाड़ी समेत गाड़ी के अंदर से शराब की बोतलें व कुछ अवैध असलहे बरामद हुए हैं। चर्चा थी कि बरामद असलहों में नाइन एमएम की पिस्टल भी है। हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह पुत्र रामचीज सिंह का कुछ खेत नगवां थाना कासिमाबाद में है। उनके सहखातेदार रामजी सिंह उक्त खेत की बिक्री करने के लिए बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मुहम्मदाबाद रजिस्टार कार्यालय में आये हुए थे। उनके साथ पूरी पलटन भी थी। जब इस बात की जानकारी अनिल सिंह को हुई तो वह भी कुछ लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गये। इस दौरान विवाद हुआ। अचानक ही रामजी सिंह की ओर से किसी ने अनिल सिंह के पर गोली चला दी। अधिवक्ता तो बालबाल बच गये, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया। पुलिस सभी को कोतवाली लेकर पहुंची। अधिवक्ता की ओर से तहरीर दी गई। कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपितों का चेहरा बेनकाब किया जाएगा

Leave a Reply