अधेड़ की नहर में डूबने से मौत

गाजीपुर-नन्दगंज थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर गांव निवासी एक अधेड़ का शव बुधवार को क्षेत्र के बौरवा गांव के पास देवकली पंप नहर में उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी तेजू यादव ने बताया कि मेरे छोटे भाई 53 वर्षीय लालधारी यादव मंगलवार की शाम गांव के पास स्थित नहर की ओर शौच करने निकले थे। काफी समय बीत जाने पर परिवार के सभी लोगों ने उन्हे पूरी रात काफी ढूढ़ा, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। सुबह पता चला कि बौरवां गांव के पास एक शव नहर में उतराया हुआ है। मौके पर पहुंचने के बाद शव की पहचान परिवार के लोगों ने लालधारी के रूप में की। ग्रामीणों के अनुसार लालधारी को मिर्गी का दौरा आता था। आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी के दौरे से वह नहर में गिर गया होगा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।