अनशन,अतिक्रमण और मास्टर साहब की पीटाई

गाजीपुर- क्रमिक अनशन के बाद गांव के आम रास्ता से अतिक्रमण हटवाना शिक्षक को महंगा पड़ गया। मंगलवार की सुबह बीआरसी मनिहारी जाते समय थाना नन्दगंज क्षेत्र के हाला (नरायणपुर) गांव निवासी शिक्षक कन्हैया यादव (61) व उनकी पत्नी कमली देवी (60) को अतिक्रमण हटने से खुन्नस खाए मनबढ़ लोगों से बीआरसी से कुछ दूरी पहले ही मारपीटकर घायल कर दिया। दोनों का इलाज न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद पुलिस मेडिकल कराने गाजीपुर ले गई। इस मामले में शिक्षक ने स्थानीय थाना में चार भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा कायम कर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।