अनियंत्रित टैंकर घुसा थाने में

गाजीपुर- कासिमाबाद थाने की चहारदीवारी तोड़कर बुधवार की रात टैंकर थाने में घुस गया। इससे हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा रहा कि रात ज्यादा होने के चलते सन्नाटा पसरा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रात करीब दो बजे चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के आलमपुर गांव निवासी चालक असलम बलिया से केरोसिन तेल सप्लाई कर लौट था। जैसे टैंकर थाने के पास पहुंचा तो उसी दौरान चालक को झपकी आ गई। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर चहारदीवारी तोड़ दिया। थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply