अनियंत्रित ट्रक ने चार मवेशियों को रौंदा

गाजीपुर- मरदह , निर्माणाधीन फोर लेन पर जा रहा ट्रक मटेहूं पुलिस चौकी केपास अनियंत्रित होकर अनिल राजभर के घर में घुस गय। जिससे दरवाजे पर बंधे चार मवेशी ट्रक के चपेट में आने मर गए। वहीं अनिल का मकान ध्वस्त हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मय ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए। रात के पहर अनिल राजभर के घर के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। उसी दौरान सोनभद्र से गोरखपुर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर मकान में घुस गया। थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने बताया कि मय ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply