अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा , चालक की मौत

image

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गाँव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर ड्राइवर नोनहरा थाना के ग्राम बौरी निवासी शिवदुलार उर्फ मुन्ना खरवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मुन्ना खरवार कासिमाबाद के बरार गाँव स्थित ईट भट्ठा पर ट्रैक्टर से ईट ढोने का काम करता था। ट्रैक्टर चालक मुन्ना खरवार ट्रैक्टर पर ईट लाद कर शहवाजपुर गाँव जा रहा था। गाँव के पहले पडने वाले मोड पर मुन्ना ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सडक किनारे बने गड्ढे मे पलट गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के मद्द से ट्रैक्टर को सिधा कर वाया और लास को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया ।

Leave a Reply