अनियंत्रित बाईक पलटने से किशोर की मृत्यु
गाजीपुर – सैदपुर-सादात मार्ग पर कटयाँ गांव के पास अनियंत्रित बाईक पलटने से किशोर की दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी । कानर गांव के हरि के चार पुत्रों में से दूसरे पुत्र सुनील की शादी बीते 18 जून को हुई थी। शादी में यह बाइक मिली थी। उसी बाइक को लेकर छोटा भाई सतीश किसी कार्य से सादात आ रहा था। कटयां चट्टी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सिर मे गंभीर चोटें लगने से घटना स्थल पर ही सतीश की मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर 100 नंबर की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। इधर, घटना की सूचना परिवार को मिलते ही परिवार व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आ गए। पंजाब में मजदूरी करने वाले पिता हरि घटना की सूचना मिलने के बाद बेसुध हो गए। मां कमली, बड़ी बहन मनीषा, सुमन व भाई गुड्डू, सुनील व छोटे भाई पिन्टु उर्फ सतीश के शव के पास विलाप करने लगे। उप निरीक्षक डीआर ¨सिह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।