अन्तर जनपदीय लूटेरा ,लूट की बाईक के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर – बिरनो पुलिस को बुधवार की भोर में बड़ी कामयाबी हाशिल हुई। लुट की बाइक सहित कई मामलों में बांछित शातिर अपराधी सुधीर यादव 24 वर्ष निवासी नसरतपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर भवरहा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्त में आये शातिर लुटेरे की तलाश आस-पास के कई जनपदों की पुलिस को थी, जबकि इसके अन्य दो साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए। शातिर अपराधी के गिरफ्तारी के सन्दर्भ में थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि भवरहा पुलिया के पास किसी बड़ी लुट की घटना को अंजाम देने के फिराक में पकड़ा गया शातिर व इसके दो साथी अपराधी योजना बना रहे थे। मूखविर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा धेराबन्दी कर सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इसके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि चोरी एवम और कई संगीन अपराधों में सुधीर के खिलाफ बिरनो थाने में मुकदमा पंजीकृत था। जबकि मऊ सहित कई अन्य जनपद की पुलिस को भी इसकी तलाश थी। फरार अन्य दो अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि लूट की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर लुटेरे उसी से अन्य लुट की घटनाओं को अंजाम देते थे

Leave a Reply