अपराधीयो के खिलाफ कोर्ट मे मजबूत पैरवी करेगी पुलिस

वाराणसी-डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह ने रविवार को कहाकि पुलिस अपराधियों की सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं उनके खिलाफ कोर्ट में मजबूत पैरवी भी करेगी। महिलाओं, बच्चियों के अलावा गंभीर अपराध में मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले। इसके लिए वह न्यायालय से अनुसरोध करेंगे।

पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहाकि महिलाओं, बच्चियों के खिलाफ अपराध में त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन 1090 को एंटी रोमिया स्क्वायड और डायल 100 से जोड़ेंगे। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यातायात पुलिस की टीमों का गठन हो रहा है। फिलहाल मॉडल के रूप में बनारस और आगरा में इसे शुरू किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। गैंगस्टर के तहत प्रदेश में 198 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गयी है। 14 हजार से अधिक गैंगस्टर के मामलों में से 13 हजार के अधिक अपराधी पकड़े जा चुके हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद कानून-व्यवस्था की हालत में काफी सुधार हुआ है। एक साल में अपराध घटे हैं और कहीं भी साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए। यातायात व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसके लिए पुलिस और परिवहन शाखा संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी।

Leave a Reply