अपहत सभासद का पुत्र बरामद, चार गिरफ्तार

चंदौली- बीते मंगलवार की देर रात मुगसराय नगर के वार्ड नंबर एक चर्तुभुजपुर के सपा सभासद रीना रावत के 17 वर्षीय पुत्र राहुल के अपरहण की सनसनीखेज घटना के प्रकाश में आने के बाद कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम ने 12 घंटे के भीतर गुरूवार को घटना का अनावरण किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहे के पास से चार अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उनके निशानदेही पर पुलिस ने राहुल को बबुरी थाना क्षेत्र के नगई गांव निवासी जूली उर्फ संतोष विश्वकर्मा के घर से एक कमरे से बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 4 देशी तमंचा व आठ जिंदा कारतूस बरामद किया।