अपात्रों की सिकायत पर पहुंची जांच टीम, लेकिन कहाँ ?
गाजीपुर- कासिमाबाद के लोहिया गांव कटयालहंगा में लोहिया आवासों के लाभार्थियों के अपात्र होने की शिकायत पर बुधवार जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय व खंड विकास अधिकारी धनंजय सिह जांच करने पहुंचे। जिन लोगों का आवास पूरा नहीं हो सका था उन्हें एक सप्ताह की मोहलत देते हुए रिकवरी को आगाह किया गया। जिलाधिकारी के बालाजी के निर्देश पर लोहिया आवासों की जांच की गई। गांव के ही कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि 16 अपात्रों को आवास दिए गए हैं जबकि पात्रों को नहीं मिला है। जांच में सभी लाभार्थी पात्र पाए गए। खंड विकास अधिकारी धनंजय ¨सह ने बताया कि जांच के दौरान तीन लाभार्थियों के आवासों के छत नहीं पड़े थे जिन्हें जिला विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर छत डालने को कहा गया। कहा की एक सप्ताह के अंदर छत नहीं पड़ती है तो उनसे रिकवरी कर दूसरे पात्र को धन दे दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता मौके पर मौजूद नहीं थे, जबकि इसकी सूचना उन्हें पहले ही दी जा चुकी थी। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी एडीओ कोआपरेटिव भूपेंद्र सिह, सचिव श्रवण कुमार, ग्राम प्रधान रविंद्र यादव आदि मौजूद थे।