अबैध बालू खनन् का, करण्डा मे नायब तरीका
गाजीपुर के करण्डा थाना क्षेत्र के गंगा के किनारे स्थित गाँव मे ग्रामिणों ने अबैध बालू खनन् का नायब तरीका खोज निकाला है। नरायनपुर,सिकंन्दरपुर,लीलापुर , कुचौरा के गरीब ग्रामिण , गंगा की रेत बोरीयों मे भर-भर कर ला कर 20/ रूपया प्रति बोरी बेच रहे है। आवश्यकता जिसे है वो खरीद रहा है। गाजीपुर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गाँव वयेपुर मे संगठीत तरिके से अबैध बालू का खनन् रात्रि मे जोर -शोर हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार रात्रि मे पुलिस और खनन् बिभाग की मिली भगत से कुछ लोग रात्रि मे मजदुरो से बालू खनन् करा कर टैक्टर की ट्राली भर-भर कर आदर्श गाँव स्थित गिट्टी बालू और सिमेन्ट की दुकान पर भेजते है और दुकानदार उन्हे ग्राहकों को बेचता है।