अबैध वियर की 600 बोतलें बरामद

चन्दौली-अलीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार की सुबह गोधना मोड़ के पास से एक कार से बीयर की छह सौ बोतलें बरामद किया। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
अलीनगर थानाध्यक्ष अतुल नारायण सिंह ने बताया कि सूचना पर रविवार को क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस गोधना के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही एक कार को रोककर चेक किया गया तो उसमें से बीयर की छह सौ बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने कार में बैठे बिहार निवासी दिलीप कुमार और धानापुर निवासी शिवकुमार को पकड़कर थाने ले आई। जहां पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद बीयर को बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। दोनो आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply