अबैध शराब, पशु, असलहा और मादक पदार्थों के तस्करों का स्वर्ग ,विहार बार्डर
गाजीपुर- बिहार से सटा गाजीपुर का सीमावर्ती इलाका इस समय अवैध पशु तस्करी , अवैध शराब तस्करी ,अवैध असलहों के साथ साथ मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ बन गया है। ऐसा नहीं कि जमानिया की पुलिस , गहमर की पुलिस , बारा पुलिस चौकी , दिलदार नगर पुलिस चौकी , इन सब गतिविधियों से अनभिज्ञ है । जानते तो सब कुछ है ,लेकिन मिल बांट कर खाने की पुरानी आदत के चलते , जब कभी मीडिया हो हल्ला मचाती है तो जमानिया पुलिस हो या गहमर पुलिस या बारा पुलिस चौकी हो या दिलदार नगर पुलिस चौकी हो, हाथ पैर मार कर, दो एक छोटे-मोटे खिलाड़ियों को पकड़कर मीडिया के सामने पेश कर देती है। और लोगों को लगता है कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र पर सक्रिय गाजीपुर के पुलिसकर्मी काफी सक्रियता व सजगता से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।