अबैध संवासिनी गृह पर छापा, दो महिला व दो पुरूष गिरफ्तार

गाजीपुर – आबकारी बिभाग के सामने अवैध तरीके से संचालित संवासिनी गृह पर गुरुवार की देर रात जिला प्रशासन की टीम ने फोर्स के साथ छापेमारी किया। मौके से 2 महिलाओं सहित तीन लोग पकड़े गए। दोनों महिलाओं और संचालक को आशा ज्योति केंद्र ले जाकर एडीएम राजेश कुमार पूछताछ करते रहे। जबकि संवासिनी गृह की सारी फाइलों को खंगालने के बाद एस डी एम सदर ने जप्त कर लिया । हालांकि इसके पीछे संचालक का क्या मकसद था, और उसे कहां से आर्थिक मदद मिल रही थी यह पता नहीं चल सका है। जिलाधिकारी ने देवरिया , बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिकाओं के साथ हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए शासन के निर्देश पर इस संवासिनी गृह को दो दिन पहले खंगलवाया था तो यह बन्द मिला था। हालांकि आसपास के लोगों ने इस संबंध में यहां आने – जाने वाले संदिग्धों की जानकारी दी थी। इसी जानकारी आधार पर जिलाधिकारी के बालाजी ने एडीएम राजेश कुमार, एस डी एम सदर तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया था। छापेमारी के दौरान यहां हलचल मच गई। मौके से दो महिलाओं सहित संचालक को हिरासत में ले लिया गया है ।गिरफ्तार महिलाओं में एक सदर कोतवाली और एक नोनहरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।