अब टाँप टेन अपराधीयो के पोस्टर चौराहों पर लगेगें

गाजीपुर-जनपद की पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अच्छा कार्य किया है। इसके बाद भी सुधार की आवश्यकता है। टॉप फाइव और टॉप टेन की पृष्ठभूमि खंगालने के साथ एसटीएफ के माध्यम से कार्रवाई भी की जाएगी। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। साथ ही बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए बने कानून के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा और इनामिया अपराधियों के पोस्टर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगाए जाएंगे। यह बात एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा।

Leave a Reply