उत्तर प्रदेश पुलीस सब जानती है लेकिन सक्रीय दुर्घटा के बाद होती है। उत्तर प्रदेश का हर थानेदार जानता है कि उस के थाना क्षेत्र मे कहां नकली शराब बनती, कहाँ बुचडखाना है, कौन पसु तस्कर है। कल आजमगढ जनपद के जीयनपुर थानक्षेत्र के अजमतगढ मे जहरीली शराब पीने से नौ लोगो की मौत हो गयी । पचासो लोग चिकित्सालय मे भर्ती हुए थे आज भर्ती हुए लोगो मे से 7 और लोगो की मृत्यू हो गयी है , अब तक मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma