अब पृथ्वी राज चौहान को वोट के लिए बेचने की तैयारी

गाजीपुर -चौहान समाज के पूज्यनीय व अंतिम हिन्दु सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती 28 अप्रैल को जलालाबाद सब्जी मंडी परिसर में मनाई जाएगी। अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय करेंगे। मुख्य अतिथि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री तथा रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रभुनाथ चौहान काफिला लेकर पूर्वांचल के आठ जिलों के चौहान समाज को जोड़ने का आह्वान करेंगे। कहा कि प्रदेश में चौहान समाज की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी काफी पिछड़े हुए हैं। इस समाज को जागरूक कर शिक्षा, राजनीति, कृषि, समाजिक दायित्वों के प्रति प्रेरित किया जाएगा। भ्रमण का समापन 24 अप्रैल को सिखड़ी बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर होगा। इस मौके पर देवेंद्र चौहान, राजेश चौहान, रमेश प्रजापति ,रामआसरे चौहान, छेदी चौहान, संजय चौहान, घुन्नी चौहान, श्रीराम चौहान, जयराम चौहान, रमेश चौहान, रमायन चौहान आदि मौजूद थे

Leave a Reply