अब सोमवार को बना करेगा दिव्यांग प्रमाणपत्र

गाजीपुर – जिला अस्पताल में बनने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र अब सोमवार को ही बन पाया करेगा । शासन के निर्देश पर सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को जारी किया जाने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र ,अब बिभाग की ओर से बृहस्पतिवार को नहीं बनाया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर जी.सी.मौर्या ने जिले के सभी ब्लॉकों पर स्थित सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि आशा बहू और एएनएम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह जानकारी दी जाए।सीएमओ ने पत्र जारी कर सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि आशा और एएनएम के माध्यम से निर्धारित किए गए दिन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया जाए ।दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन अब सोमवार को ही हुआ करेगा।

Leave a Reply