अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जीवन परिचय

image

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को गुजराती ब्यापारी के मुंबई स्थित घर मे हुआ था।  अमित शाह का पैत्रिक गाव पाटण जिले के चँन्दूर मे है। मेहसाणा मे प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद , बायोकमेस्ट्री की पढाई के लिये अहमदाबाद आ गये । परिवार का व्यापार प्लास्टिक के पाईप का था। 1983 मे अमित शाह अखिल भारतीय विद्मार्थी परिषद से जूडे। 1987 मे भारतीय जनता युवा मोर्चा से जूडे। अमित शाह को अपने राजनैतिक कौशल को दिखाने और साबित करने का मौका तब मिला ,जब लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के गांन्धी नगर  लोकसभा से चूनाव लडने का फैसला लिया। लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव प्रचार व प्रबंधन की जिम्मेदारी अमित शाह को मिला ।  1996 मे  अटल बिहारी बाजपेयी जब गुजरात से लोकसभा का चुनाव लडने आये तो प्रचार व प्रबंधन का जिम्मेदारी अमित शाह को मिली । अमित शाह 1999 मे अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन बने। वर्ष 2009 मे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने।  वर्ष 2003 से 2010 तक मोदी मंत्रीमंडल मे गुजरात के गृहमंत्री रहे।  वर्ष 1997 से 2012 तक गुजरात के सरखेजा विधान सभा से विधायक रहे। वर्ष 2012 मे नरनपुरा ( गुजरात) से विधायक चूने गये । अमित शाह 9 जूलाई 2014 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चूना गया । अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह औऱ एकमात्र पुत्र का नाम जय शाह है । अमित शाह पेशे से स्ट्राक ब्रोकर है ।

Leave a Reply