अरविन्द सिंह दीनापुर करण्डा,गाजीपुर
करण्डा विकास खंण्ड हो या गाजीपुर शहर ,अरविन्द सिह का नाम और चेहरा कीसी परिचय का मोहताज नही है। वर्ष 1975 मे दीनापुर ( करण्डा ) मे जन्मे अरविन्द का लालन-पालन एक समपन्न परिवार मे हुआ। अरविन्द के पिता श्री विरेन्द्र सिह एक सम्पन्न किसान के रूप मे जाना जाता है। करण्डा क्षेत्र मे अरविंद की पहिचान गरीबो के मददगार के रूप मे हैं ।