अरूण सिह
देवकली ब्लॉक के नारी पचदेवरा मे जन्मे अरुण सिह बचपन से ही जुझारू ,निर्भीक और दबंग रहे हैं। प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के परिषदीय पाठशाला मे हुई।उच्च शिक्षा के लिये स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर मे प्रवेश लिया और यही से प्रारम्भ हुआ उनके राजनीतिक जीवन का सफर खुद क्षात्रसंघ अध्यक्ष बने और अवधेश सिह,सुरेन्द्र सिह और मैनेजर सिह सहित कई क्षात्रनेताओ को कई पदो पर अपने दम पर जितने का काम कि या । गाजीपुर के राजनीति मे अरूण सिह खुद किंग मेकर है।