अरे ! प्रधान जी लोग धरने पर

गाजीपुर – एडीओ पंचायत भांवरकोल अखिलेश मिश्र की ओर से मुर्की अगाध के ग्राम प्रधान अवधेश यादव पर फजीँ तरीके से दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा उनके स्थानान्तरण की मांग को लेकर ब्लाक के प्रधानों ने मंगलवार से ब्लाक के मुख्य गेट पर तालाबन्दी पर बेमियादी धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया। इसके चलते ब्लाक कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष विमलेश राय ने कहा कि प्रभारी एडीओ दारा अधिकारियों के साथ साजिश कर फजीँ मुकदमा कायम कराया गया है। जिसे प्रधान संगठन कत्तई सहन नहीं करेगा। कहा कि संगठन इस मुद्दे को लेकर लडा़ई समाधान तक लड़ेगी। कहा कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर एक साजिश के तहत प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस मौके पर राघव तिवारी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर ब्लाक के सभी प्रधान पूरी तरह से एकजुट हैं। कहा कि प्रधानों का अपमान करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।