अरे बाप रे बाप 10 दिन मे जाम ,भूख से चालक,घाटे से मालिक परेशान

image

गाजीपुर का टी०बी०रोड कहा जाता है एन०एच०24 और इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है उत्तर प्रदेश सरकार मे कद्दावर कैविनेट मंत्री मा०ओमप्रकाश सिह । आये दिन उनके प्रतिनिधि मन्नू सिह की फोटो अखबारों मे छपती रहती है , मंत्री प्रतिनिधि ने ये किया-वो किया लेकिन कभी ये नही छपता की मंत्री जी या उनके प्रतिनिधि ने  जमानियाँ विधान सभा के टी०बी० रोग का भी निरीक्षण किया ।
टी०बी०रोड यानि टारीघाट -बारा रोड 10 दिन से बन्द पडा है लिकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के किसी भी अभियंता के कान पर अभी तक जू नही रेग रही है। नवली निवासी संतोष सिह ने कहा क्षेत्र की जनता ओ०पी० और सिन्हा के जंग मे पीस रही है। ट्रक चालक और ट्रक मालिक हैरान-परेशान है।

Leave a Reply