अरे ! विधायक विरेन्दर यादव धरने पर

गाजीपुर- गंगा कटान को लेकर जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने बुद्धवार की सुबह पुरैना में धरना दिया। विधायक की धरने की खबर सुनकर तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अपने टीम के साथ पुरैना घाट पर पहुंच गये और विधायक से वार्ता किया। इस संदर्भ में विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा तत्काल राहत कार्य शुरू कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया जा रहा है। भविष्य में कार्ययोजना बनाकर कटान को रोका जाये नही तो समाजवादी पार्टी जल आंदोलन करेंगी । इस अवसर पर विधायक डा०विरेन्दर यादव के साथ पुर्व जिलापंचायत सदस्य राधेश्याम यादव,दुधनाथ यादव, पुर्व सदर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव,बेचन यादव आदि पचासों समर्थक मौजूद थे।