अर्जुन राजभर अमर रहे के नारों से गुंजायमान हुआ गगन

गाजीपुर- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीते रविवार को नक्सलियों की बारूदी सुरंग के विस्फोट में शहीद हुये जनपद के मनिहारी गांव के लाल पुलिस जवान अर्जुन राजभर के पार्थिव शरीर को घर ले जाते समय चन्दौली से जनपद सीमा में प्रवेश करते ही स्थानीय नगर में अर्जुन अमर रहे के नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।

दंतेवाड़ा से बाई रोड चन्दौली जनपद से होते हुये शहीद के पार्थिव शरीर को ले आने वाली एम्बुलेंस ने जैसे ही सैदपुर चन्दौली गंगा पुल से स्थानीय नगर में प्रवेश किया, हाथों में फूलों की मालायें लिये सामाजिक संस्था युवा शक्ति संघ के कार्यकर्ता अर्जुन राजभर अमर रहे के नारे लगते रहे। प्रशासन के मना करने के बाद भी काफिला का रास्ता रोककर शहीद के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद हाथों में तिरंगा लिये संघ के कार्यकर्ता, शहीद के काफिले साथ नारे लगाते हुये काफी दूर तक पैदल चलकर शहीद को सम्मान दिया।

इसके पूर्व नगर सीमा में शहीद का शव लेकर आ रहे काफिले के प्रवेश करते ही उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्र और कोतवाल शरदचन्द्र त्रिपाठी ने उनकी आगवानी की और सीमा क्षेत्र तक सम्मान शहीद के काफिले को पहुंचाया। इस दौरान स्वागत करने वालों में संघ के प्रवक्ता शमशेर सिंह, रामअवध यादव, राजेश पाण्डेय, राजकुमार मिश्रा, संजीव सिंह, राहुल, शिवम, विनोद, मुकुल, पवन, विशाल, इमरान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply