असलहा तस्कर अधिवक्ता गिरफ्तार

वाराणसी – क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की पुलिस ने रविवार को कैंट स्टेशन के पास से हत्या के मामले वांछित और असलहा तस्कर अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित पर 15 हजार रुपये का इनाम था और वह पेशे से अधिवक्ता है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि वह बिहार के मुंगेर से कल्लू शर्मा और बीरु तिवारी से असलहा मंगाकर बेचने का धंधा करता है। साथ ही वह सादिक के साथ मिलकर सुपारी लेकर हत्या भी कराता है। वर्ष 2014 में रामनगर में उसने छात्रनेता विवेक सिंह पर गोली चलाई थी। प्रिंस ने बताया कि पिछले साल मकबूल आलम रोड स्थित उसके घर पर बिहार के भभुआ निवासी पिंकू अंसारी की हत्या में भी वह साथियों के साथ शामिल था। पिंकू की हत्या असलहा बेचने के बाद लेन-देन के विवाद को लेकर की गई थी। कुछ दिन पहले जमीन के लेन – देन के विवाद में बनियापुर रजनहिया के बिहारी यादव को भी गोली मारने की भी तैयारी थी ,लेकिन पुलिस के आ जाने से घटना को अंजाम नहीं दे सके। उसने बताया कि धंधे पर पर्दा डालने के लिए कभी- कभार कोर्ट आया करता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कैंट इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय, एसआई राकेश सिंह, कांस्टेबल सुमन्त सिंह, रामभवन यादव, पुन्देव सिंह, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील राय, श्याम लाल गुप्ता, विवेकमणि त्रिपाठी शामिल रहे।

Leave a Reply