असामाजिक तत्वों किया अम्बेडकर प्रतिमां क्षतिग्रस्त

गाजीपुर-विरनो थानाक्षेत्र के दाउदपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नाराज ग्रामीण रात में ही धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मत कराकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया।
गांव में स्थित पार्क में लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पार्क में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और आला अधिकारियों को दी। साथ ही ग्रामीण धरने पर बैठ गए। थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने रात में ही क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इस मामले में ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में कासिमाबाद सीओ डॉ. कृष्णकांत सरोज ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को रात में ही पुलिस टीम द्वारा ठीक करा दिया गया। मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।