अस्तित्व बचाने के लिए 30 अप्रैल को होगी महापंचायत
गाजीपुर- मुहम्मदाबाद तहसील के सेमरा व शिवरायकापुरा गांव के अस्तित्व बचाने को लेकर शुरू हुए आंदोलन को अब बाहरी लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। इस लड़ाई को अब राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भागीदारी करना शुरू कर दिए हैं। दलीय बंधन को पूरी तरह से ताक पर रखकर सहयोग के लिए आगे आने लगे हैं। आंदोलन के 14वें दिन मंगलवार को भाजपा नेता पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय व किसान सभा के प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने गंगा तट पर चल रहे क्रमिक धरना में पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह पूरी तरह से इस लड़ाई में गांव के साथ हैं। इस आंदोलन को जनआंदोलन का रूप देने के लिए 30 अप्रैल को महापंचायत होगी।