आंखों की रोशनी जाने के भय से गांव में मचा हडकंप

गाजीपुर- मरदह गांव में मां काली पुजनोत्सव कार्यक्रम में बिरहा का अयोजन हुआ था। बिरहा सुनकर गांव के चार दर्जन से अधिक लोग घर लौटे और रात में सो कर जब सुबह उठे तो लोगो के आंखो के आगे अंधेरा छा गया और दर्द होने लगा। देखते ही देखते पुरे गांव में चिल्ल-पों मच गयीं। दर्द से कराह रहें लोगों की आंखो की रोशनी जाने का भय मन ही मन सब को सताने लगा। किसी ने इसकी सूचना जिलाधिकारी के. बाला जी को दी तो जिलाधिकारी के. बाला जी ने तुरंत सीएमओं को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द पूरी टीम मरदह गांव पहुंचे। मरदह पीएचसी तथा बिरनो के डाक्टरो का दल गांव में पहुंचे और कैम्‍प लगाकर लोगो के आंखो की जांच कर दवा दी गयी। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मरदह पीएचसी नेत्र चिकित्साा डा. छांगुर राम ने बताया कि आयोजन ने उसर भूमि में पानी भरकर जोते गये खेत में पुआल रखकर उसपर दरी बिछा दी गयी थी। वहां कुछ हाइलोजन भी लगे हुए थे। जो लोग जमीन पर बैठकर बिरहा सुन रहें थे उन्हे इन्फैक्शन हो गया जिससे आंखो का लाल होना, खुजली, पानी गिरना, दर्द होने के साथ ही आंख न खुलना उसी का परिणाम है।

Leave a Reply