आंगनबाडियों के 2/3 अक्टुबर के धरने से हमारा कोई सम्बन्ध नहीं-गीतांजलि व किरन वर्मा
कानपुर -आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरण वर्मा ने निदेशक महिला एवं बाल विकास लखनऊ को पत्र लिखकर सूचित किया है कि 2 और 3 अक्टूबर को लखनऊ में आंगबाडी कार्यकरताओं के होने वाले धरना -प्रदर्शन से हमारे संघ का कोई लेना देना नहीं है । कुछ लोग अफवाह फैला रहा है की कई संगठनों का धरना प्रदर्शन को समर्थन है, ऐसा कुछ भी नहीं है।किरन वर्मा ने बताया कि जिन संगठनों ने आज तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए कुछ नहीं किया आज उन लोगों ने आंगनवाड़ी संगठनों के नाम पर 2 और 3 अक्टूबर को लखनऊ में धरने का आयोजन किया है, उसे हमारे संगठन का कोई संबंध नहीं है ।दूसरी तरफ आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता मे कल कहा कि 2 /3अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले धरने से हमारी एसोसिएशन का कोई लेना देना नहीं है। किरण वर्मा के पत्र के बाद निदेशक ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 2 और 3 अक्टूबर को कोई भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अपने केन्द्र को छोड़ कर अनुपस्थित पाई जाती है ,तो उसे तत्काल सेवा समाप्ति नोटिस जारी कर दी जाए।