आंगनबाडीयों से अबैध वसूली के लिए प्रभारी डीपीओ परेशान-सूरज

करण्डा-आंगनबाड़ी केंद्रों के हालात में कोई बदलाव आता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को इसकी हकीकत खुद प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्य ने अपनी आंखों से देखा। उन्होंने 19 केंद्रों का निरीक्षण किया इसमें 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिले। यही नहीं केंद्र भी बंद थे। उन्होंने अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के मानदेय रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक पाठशाला करंडा में मंजूलता सिह के कई महीनों से अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट मिली थी, लेकिन पोषाहार वितरण और मानदेय का आहरण हो रहा है। इनके लिए अलग से कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र सहेड़ी, कुसुम्ही कलां, मदनहीं, ब्राह्मणपुरा, करंडा प्रतापपुर का निरीक्षण किया। आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन गाजीपुर के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि अबैध वसूली के लिए विभागीय सीडीपीओ, सुपरवाइजर पर दबाव डाला जा रहा है। इस अवैध वसूली के खिलाफ व बिभागिय भ्रष्टाचार के खिलाफ एसोसिएशन विभागीय आडिट को हाईकोर्ट मे चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply