आंगनबाडी- सुपरवाइजर मैडम ने 15 बोरी पुष्टाहार दे , 16 रिसिव कराया -विरनो -गाजीपुर
गाजीपुर – बालविकास परियोजना विरनो जनपद गाजीपुर की दबंग सुपरवाइजर मैडम ने जंगीपुर परिक्षेत्र के लगभग 30 आंगनबाडी कार्यकर्तियों को बच्चो मे बांटे जाने वाले पुष्टाहार की 15 बोरियां देकर , 16 बोरियों की प्राप्ति की रिसिविंग करा लिया। मैडम की दबंगई बालविकास परियोजना विरनो मे काफी मसहूर है। विरनो के सी.डी.पी.ओ. जो वर्तमान मे प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी भी है , को जब सुपरवाइजर मैडम के इस गोल माल का पता चला तो उन्हो कार्यकरतियो से घर जा जा कर इस बात की जानकारी लीया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकरतियो से लिखवा कर 15 बोरी पुष्टाहार प्राप्त होना लिखित मे ले लिया। दबंग सुपरवाइजर मैडम को जब प्रभारी डी.पी.ओ. के इस क्रियाकलाप की जान कारी हुई तो दुशरे दिन सुपरवाइजर मैडम आंगनबाडी कार्यकरतियो के घर घर जा कर 16 बोरी पुष्टाहार प्राप्ति का जबरन लेटर लिखवा लिया। आंगनबाडी कार्यकरतिया हैरान और परेशान है कि सच्चाई का साथ दे तो दबंग सुपरवाइजर मैडम के क्रोधाग्नि मे जलना पडेगा और झूठ का साथ दे तो सी.डी.पी.ओ. / प्रभारी डी.पी.ओ. के क्रोधाग्नि मे भष्म होना पडेगा।