आंगनबाड़ी- 23 या 24 अक्टुबर को हो सकती बढें मानदेय की घोषणा

लखनऊ- गत 18सितंबर से काम बन्द-कलम बन्द हडताल का फल आज 23 अक्टुबर या 24 अक्टुबर को मिल सकता है। अपुष्ट खबरों के अनुसार आंगनबाडी एवं सहायिकाओं के मानदेय मे बृद्धि हेतू गठीत कमेटी ने इनके मानदेय को र०10000/प्रति मांह करने की संस्तुति करने वाली है। अब यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह आंगनबाडी एव सहायिकाओं के मानदेय मे कितनी बृद्धि करती है। शासन के उच्चपदस्थ सुत्रो के अनुसार, शासन इनके मानदेय मे र०2000/ की बृद्धि कर सकती है।आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले आंगनबाडी एवं सहायिकाएं पिछले 90 दिनो से मानदेय बृद्धि के लिए संघर्ष कर रही है। तीन बार मुख्यमंत्री से वार्ता, तीन बार निदेशक से वार्ता और एक बार प्रमुख सचिव महिला एवं बालविकास से वार्ता कर चुकी है।

Leave a Reply