आईटीआई में प्रवेश पाने का अन्तिम मौका

गाजीपुर 10 अगस्त 2018। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के
प्रधानाचार्य एस0बी0सिंह ने बताया है कि प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में चतुर्थ /अन्तिम चरण में प्रवेश हेतु व्यवसायवार रिक्त सीटो के सापेक्षा प्रवेश हेतु गैर चयनित समस्त अभ्यर्थियों/अभ्यर्थिनियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन आनलाईन आवेदन कर्ता) को सूचित किया जाता है कि रिक्त सीटों के सापेक्ष अगस्त 2018 से प्रारभ्भ सत्र में
व्यवसायवार रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु मेरिट रैंक के क्रम में चयन सूची एवं प्रवेश हेतु निर्देश संस्थान के सूचना पट्ट पर दिनांक 13
अगस्त, 2018 को चस्पा कर दिया जायेगा। प्रवेश की अन्तिम तिथि 14 अगस्त,
2018 को सायं 05 बजे तक किया जायेगा।