ग़ाज़ीपुर-सुहवल गांव निवासी रजिन्द्र कुशवाहा पुत्र रामऔतार कुश्वाहा आयु 17 वर्ष जो अपनी मां शकुंतला देवी के साथ ननिहाल गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में छठ मनाने गया था। बुधवार की सुबह कर्मनाशा नदी में में सूर्य को अर्द्ध देने मां साथ गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। मां चीखने-चिल्लाने लगी वंही उसके ननिहाल के लोग रोने-विलखने लगे। वहीं जब इस घटना की जानकारी गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक वालमुन्द मिश्रा को हुई तो वह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक अपने भाई एवं मां के साथ कर्मनाशा नदी के घाट किनारे छठ मनाने पहुंचे थे। उसकी मां मंगलगीत गाते हुए कर्मनाशा घाट पहुँची पुत्रों के दीर्घायु के लिए भाष्कर देव से प्रार्थना शुरू कर दिया। भाष्कर देव के प्रकट होते ही जब अर्द्ध देने के लिए उसकी मां ने जब दोनों पुत्रों को पुकारा तो छोटा पुत्र महेन्द्र वहाँ पहुँच गया जबकि बड़ा पुत्र राजेन्द्र का कहीं अता-पता नहीं चला तो माँ हैरान, परेशान और व्यथित हो गयीं। बच्चे की डूबने की खबर मिलते ही माँ बदहवास हो कर चिखने लगी-आई हो छठी मईया इ का कईलू
