आकाशीय बिजली का तांनडव,चार की मौत

गाजीपुर-जमानिया मे दोपर 12.15बजे के लगभग आकाशीय बिजली का भयंकर कहर देखने को मिला।अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली ने हरब्बलभ पुर निवासी संतोष यादव आयु 35 वर्ष की जान ले लिया। गुलाब यादव आयु 37 वर्ष की भी जान चली गयी जो दरौली निवासी थे। महली निवसी वालकेश्वर यादव की भी आकाशी बिजली से मृत्यु हो गयी। तियरी निवासी कुंन्दन बिन्द पुत्र सियाराम बिन्द आयु 13 वर्ष की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गयी। हमीदपुर निवासी रीना पत्नी सुरेश बिन्द तथा उसिया निवाशी जुनैद पुत्र शाकिर खाँ की भी मौत ह़ो गयी। आकाशीय बिजली से अनेक पसुओ के भी मरने के समाचार प्रप्त हो रहा है ।