आकाशीय बिजली से चार की मौत

image

गाजीपुर-थाना शादियाबाद के अन्तर्गत आने वाले ग्राम खडबाँ के 28 वर्षिय झारखंडे और 25 वर्षिय लालबहादुर धान के खेत मे काम कर रहे थे कि अचानक जोरदार वारिस के साथ बिजली गिरी ,दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।
खानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आनेवाले गाँव बेलहरी की 45 वर्षिय उर्मिला पत्नी रामविलास अपनी सहेली चन्द्रकला के साथ खेत मे घाँस काटने गयी थी। लौटते समय आकाशीय बिजली के चपेटे मे आगयी और उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गयी.।
अनौनी गाँव निवासी 9 वर्षिय दुर्गेश की भी आकाशिय बिजली से मौत हो गयी। दुर्गेश घर के बाहर खेल रहा था।

Leave a Reply