आक्रोशित इंजिनियर्स मिले जिलाधिकारी से
गाजीपुर-पीडब्ल्यूडी के जेई को जान से मारने की धमकी देने के मामले में शनिवार को डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ पीडब्ल्यूडी के तत्वावधान में लगभग 80 जेई और इंजिनियर्स जिलाधिकारी से मिले। इस संदर्भ में संघ के अध्य्क्ष इ. सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि हम लोगों ने घटना की पूरी जानकारी जिलाधिकरी के बालाजी को दी है और मांग किया है कि फर्म मेसर्स विनोद राय बड़ीबाग लंका को ब्लैक लिस्टेड करके दबंग प्रतिनिधि मनोज राय को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। अवर अभियंता संदीप कुमार की जाल-माल की रक्षा किया जाये और उन्हे सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाये। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर दोषियों पर कार्यवाही और गिरफ्तारी होगी। अध्यक्ष ने बताया कि अगर समय रहते जिला प्रशासन कार्यवाही नही करेगा तो प्रांतीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में आगे की लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर अनंत लाल, संतोष मौर्या, विकास शाही, पंकज कुमार, सुभाष चंद्र, शहनवाज, रवि मौर्या, एसएन शर्मा, अनिल वर्मा, अखिलेश यादव, विजय यादव, दीवाकर, शिवराज यादव, विक्रम आदि लोग उपस्थित थे।