आक्रोशित ग्रामीणों का थाने मे बवाल

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चावनपुरगनी गांव के युवकों को दबंगों द्वारा मारपीट कर घायल करने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हाने पर ग्रामीण रविवार की सुबह थाने पहुंच गए। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता सुभाष राजभर व ब्लाक अध्यक्ष छोटेलाल राजभर के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 18 मई की शाम गोबिन्द राजभर बाजार से घर जा रहा थे। तभी यादव बस्ती के अर¨वद यादव ने उसे लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। 25 मई को श्यामसुंदर राजभर गाय चरा रहा था तभी रामाशीष यादव व रामाश्रय यादव ने उसे बेवजह मारा पीटा लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। मौके पर मौजूद नायब दरोगा संदीप दूबे व तारिक अंसारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया

Leave a Reply