आखिर आंगनबाडी के चन्दा चोरों ने किया सुरज प्रताप सिह को निष्कासित
गाजीपुर – महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह को , आखिर मे आंगनबाडी कर्मचारीयों के चन्दा चोरो ने संगठन से बाहर का रास्ता दिखा ही दिया। महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ के वाराणसी मंण्डल महासचिव फूलचन्द सिह ने बार-बार ब्लाक और जिला स्तरीय मिटिंग मे आंगनबाडी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं से बिगत 15 शाल से लिये गये चन्दे का हिसाब माँगा ,जिसका समर्थन जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने सार्वजनिक मंच पर बार-बार किया। प्रतिवर्ष लाखो रुपया चन्दा आंगनबाडी कार्यकर्तियां और सहायिकाये देती है वह चन्दा कौन खा जाता है , इस का हिसाब मांगना गुनाह हो गया। अपने निष्कासन से आहत सूरज प्रताप सिह ने कहा ” हम आंगनबाडी व सहायिकाओं के हित की लडाई लडेगें, चाहे उसके लिये हमे कोई किमत चूकाना पडे।