आखिर किस वजह से गाजीपुर-मऊ मार्ग रहा जाम ?

420

गाजीपुर-वाराणसी से पेयजल पदार्थ लेकर एक ट्रक मऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब छह बजे मरदह बस स्टैंड के पास अचानक ट्रक के सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने की चक्कर में चालक ने ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। उस पर लदा पेय पदार्थ सड़क पर बिखर गया। ट्रक चालक चंदौली के चहनिया निवासी छोटेलाल यादव मामूली रूप घायल हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसकी मरहम-पट्टी कराई गई। ट्रक के सड़क पर पलटने और पेय पदार्थ के बिखरने और शीशियों के फूटने से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। आठ किलोमीटर वाहनों की लाइन लग गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस छोटे चार पहिया वाहनों को बाईपास मार्ग से निकालने में जुट गई। दोपहर दो बजे पलटे ट्रक को मार्ग से हटवाकर पुलिस ने आवागमन सुचारु कराया। जाम की वजह से आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries