आखिर टी०ई०टी० परीक्षा से क्यों भयभीत है शिक्षा मित्र ?

गाजीपुर- कल के माननीय् उच्चतम न्यायालय के फैसले से पुरे उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रो मे गम और गुस्सा चरम पर है। आज उत्तर प्रदेश का सायद ही कोई जनपद होगा जहाँ शिक्षा मित्र धरन-प्रदर्श नही कर रहे है। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने इनके समायोजन की रक्षा के भरपुर प्रयास किया लेकिन राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा बेसिक शिक्षा के शिक्षकों टी.ई.टी.पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य करने से शिक्षा मित्रो के आशावों पर भारी पड गया। मा ०उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले मे शिक्षा मित्रों को दो प्रयास मे टी.ई.टी. की परीक्षा पास कर समायोजित होने का मौका दिया है। चूकी शिक्षा मित्रों का चयन हाई स्कूल और इन्टर के मेरीट पर होता था और हाई मेरीट लाने के लिये भयंकर नकल कर परीक्षा पास करने वाले शिक्षा मित्र यह भली भांती जानते है कि टी.ई.टी. पास करना उनके बस की बात नही है। 

Leave a Reply